डबवाली नशा मुक्ति टीम ने गांव मटदादू में 10 नशा पीड़ितों की पहचान कर उपचार शुरू करवाया
डबवाली 16 नवम्बर, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व हिसार मंडल के एडीजीपी डॉक्टर एम रवि किरण, के मार्गदर्शन में हिसार मंडल में चलाए जा रहे ड्रग्स मुक्ति अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में डबवाली में नशामुक्ति टीम द्वारा गांव मटदादू के 10 नशा पीड़ित लोगों की पहचान की है जो नशे की लत से प्रभावित है। टीम ने 10 पीड़ित व्यक्तियों की नागरिक अस्पताल डबवाली में काउंसलिंग करवाई है व उन्हे इलाज के लिए प्रेरित किया है। टीम ने प्रयास कर इन 10 लोगों का ड्रग की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित कर उनकी स्वेच्छा से उनका उपचार शुरू करवाया है।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह ने बताया कि पीड़ित लोगों मे अधिकतर युवा है व ज्यातर चिट्टा व गोलियों का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशें की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है।
प्रभारी डबवाली नशा मुक्ति टीम ने नागरिक अस्पताल डबवाली मे मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार से भी मुलाकात कर मरीजों में आये सुधार बारे जानकारी ली। इन गांवों मे ड्रग्स की वजह से बढ़ते काला पीलिया व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के मार्गदर्शन एवं उपचार बारे जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने टीम के कार्यों की प्रशंसा की व कहां डबवाली के सभी ड्रग प्रभावित गांवों की सूची तैयार है, अगले सप्ताह से इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए पूरे महीना अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment