सीआईए डबवाली स्टाफ ने 10 ग्राम हेरोइन ,मोटरसाईकिल सहित एक को किया काबू

आरोपी के खिलाफ 1 एनडीपीएस एक्ट व 1 लड़ाई झगड़े के मामले भी हैं दर्ज

डबवाली 29 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव डोगरावाली से 10 ग्राम हेरोइन व मोटरासाईकिल न. HR99LS(T)7835 सहित आरोपी गुरशैहम्बर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी देशु-खुर्द जिला सिरसा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI प्रित्म सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये कालांवाली से रोडी रोड पर जा रहे थे जब वे गांव डोगरा वाली बस अड्डा के नजदीक पहुंचे तो सामने रोडी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जो सामने से आ रही पुलिस की गाडी को देखकर एकदम से मोटरसाईकिल कमाल रोड की तरफ मोड़ दिया जो अफरा-तफरी मे मोटरसाइकिल एकदम से बंद हो गया । ASI ने सरकारी गाडी को मोटरसाइकिल के आगे लगाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से मोटरसाइकिल चालक को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गुरशैहम्बर को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क (हेरोइन) से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

आरोपी के खिलाफ निम्न मामले दर्ज हैं-

01. अभियोग न. 403/24 धारा 21b NDPS ACT थाना कालांवाली

02. अभियोग न. 105/20 धारा 22 NDPS ACT थाना रोड़ी (सिरसा)

03. अभियोग न. 90/21 धारा 323,341,506,34 IPC थाना रोड़ी (सिरसा)

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई