श्री अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी का गठन, 15 सरप्रस्त, 10 पदाधिकारी व 15 मुख्य सलाहकार बनाए गए

डबवाली-श्री अग्रवाल सभा की बैठक नवनियुक्त प्रधान नसीब गार्गी की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में सभा की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके तहत सरप्रस्त मंडल में डा. गिरधारी लाल गर्ग, डा. पीके अग्रवाल, डा. सुरेश जिंदल, सुदर्शन मित्तल, ओंकार मल गोयल, राधेश्याम बांसल, प्रकाश चंद बांसल, सुभाष गुप्ता बीकेओ, रणबीर राणा, मदन लाल गुप्ता, तरसेम जिंदल, सतीश गर्ग केपी, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, नरेश मित्तल व जगदीश गुप्ता एडवोकेट को शामिल किया गया।

ये बनाए गए पदाधिकारी:

विभिन्न पदाधिकारियों में राकेश कुमार गेजी को वरिष्ठ उपप्रधान, सुनील कुमार गर्ग उपप्रधान, अशोक सिंगला मार्बल वाले महासचिव, संजय कुमार गर्ग जोगेवाला उपसचिव, दविंद्र मित्तल खजांची, विपन बांसल पीआरओ, सुनील जिंदल प्रकल्प प्रमुख, रिटायर्ड एसडीओ राकेश बांसल ऑडिटर व सुरेश मित्तल को मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं।

मुख्य सलाहकार व वेलफेयर कमेटी का गठन:

मुख्य सलाहकार व वेलफेयर कमेटी में प्रवीण सिंगला, शाम लाल गंगा, प्रीतम बासल, नीरज जिंदल, सुरेंद्र सिंगला रक्तदानी, प्रवीण जिंदल, हरबंस लाल भीटीवाला, पवन गार्गी, राजेश जिंदल निरंकारी, सुशील कुमार गर्ग (साधु राम)प्रोपर्टी डीलर, धुन्नी दास, रमेश काला, पवन गर्ग, प्रवीण नाथा, सौरभ गर्ग बंटी को लिया गया है।

चुनाव अधिकारी भी नियुक्त:

सुभाष गुप्ता एडवोकेट, नरेश मित्तल व जगदीश गुप्ता एडवोकेट को चुनाव अधिकारी भी बनाया गया है।

19 कार्यकारिणी सदस्य व 5 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए:

विस्त़त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश मित्तल ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील बांसल, मास्टर प्रकाश चंद, मदन लाल महिंद्रा, विजय प्रोपर्टी डीलर, नरेश मित्तल भक्त जीएसटी सलाहकार, पवन तायल, कृष्ण लाल बीकेओ, दिनेश गुप्ता टिंकु, बलजिंद्र बांसल, दीपक गर्ग बाबा एमसी, प्रिंस गुप्ता, मनीष गुप्ता अध्यापक, डा. भूषण गोयल, विजय गोयल लोहे वाले, सुरेश गोयल अकाउंटेंट, अशोक कुमार सिंगला मोड़ वाले, गौरव बांसल छोटू, रूपिंद्र गोयल उर्फ रिंपी किंगरे वाले, डा. पवन सिंगला मोदी स्वीटस लिए गए हैं। इसके अलावा यशपाल गर्ग, श्वेता गर्ग पत्नी नीटू गर्ग, असीम बांसल, सोमनाथ बांसल एकाउंटेंट व डीडी गोयल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

समाज उत्थान में भी अपनी अहम भूमिका निभाएं सभी पदाधिकारी: नसीब गार्गी

इस मौके पर प्रधान नसीब गार्गी ने कहा कि सभा सदस्यों की अग्रवाल समाज के प्रति समर्पण की भावना एवं विभिन्न कार्यों में उनकी सक्रियता को देखते हुए कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नए पदाधिकारी व सदस्य पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्र के साथ अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे व महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज उत्थान में भी अपनी भूमिका निभाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई