एएनसी स्टाफ ने 2 किलो 280 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

डबवाली 18 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने गांव मटदादू से एक युवक को 2 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान नायब सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी मटदादू के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गांव खुईयां मलकाना से गांव मठ दादू की तरफ जा रहे थे और जैसे ही गांव खुईयां मलकाना से गांव मठ दादू सडक के बीच नहर मीठड़ी माईनर पुलिया पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा लिए हुए खड़ा था और पुलिस की गाडी को देखकर एक दम से नहर पुलिया से दाहिने तरफ नहर के साथ-साथ जाने लगा जो एएसआई ने शक की बिनाह पर सरकारी गाड़ी को रुकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस व्यक्ति को उसके दाहिने हाथ में पकडे प्लास्टिक कट्टा रंग सफेद सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी नायब सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई