चौंकी चौटाला पुलिस ने 2 किलो 592 ग्राम डोडा चूरा पोस्त मोटरसाइकिल सहित दो को किया काबू

डबवाली 21 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस ने नाका संगरिया रोड चौटाला से 2 किलो 592 ग्राम डोडा चूरा पोस्त व मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान जगपाल सिंह पुत्र बलवन्त निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा हाल सुंदरनगर मंडी डबवाली व गोरा सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी वार्ड नंबर 6 कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी चौकी चौटाला सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार ने बताया कि स.उप नि. सुरेन्द्र कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध मे नाकाबंदी संगरिया रोड भारतमाला पुल के पास पुलिस नाका गांव चौटाला पर मौजूद थे कि संगरीया की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान लङके आते दिखाई दिये जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने एक दम मोटरसाइकिल को रोककर वापस मोडने कि कोशिश करने लगा तो पीछे साधन आने के कारण मोटर साईकिल चालक अपने मोटरसाइकिल को मोड़ नहीं सका जिसपर ASI ने शक कि बिनाह पर साथी कर्मचारियों की ईमदाद से दोनो नौजवान लङको को मोटरसाइकिल पर बैठे बिठाये कट्टा प्लास्टिक सहित काबू करके कट्टा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा चुरा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । आरोपी जगपाल व गोरा सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई