चौंकी गोरीवाला पुलिस ने बिजुवाली में हुई लूट के मामले में मात्र 24 घंटे में आरोपी को काबू कर लूटी गई राशि की बरामद
डबवाली 11 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान तत्परता से कार्यवाही करते हुए गांव बिजुवाली में दिनांक 08.11.2024 को हुई लूट के मामले में मात्र 24 घंटे में आरोपी तारा चन्द पुत्र पिरथी राम निवासी पन्नीवाला मोटा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी तारा चन्द को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जो रिमांड के दौरान आरोपी से लूटी गई राशि 4200/-रुपये बरामद की गई है ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 08.01.2024 को वैभव कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी बिज्जूवाली के ब्यान पर की दिनांक 08-11-24 को जब वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर पर पहुँचा तो वहाँ पर कमरे मे पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था जे एक लड़का अपने हाथ में लोहे की राड लिये हुये था जिसने अलमारी में से 200 रुपये के सिलर व करीब 500/500 के पुराने नोट जो ¾ हजार रुपये थे जब उसने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने जबरदस्ती उसके सिर मे लोहा की राड मारकर अलमारी से निकाले हुए पैसे लेकर भागने के बारे में अभियोग न.540 दिनांक 08.11.2024 दर्ज किया गया । जांच के दौरान साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से लूटी गई राशि 4200/- रुपये बरामद की गई है । आरोपी तारा चन्द को अदालत में पेश किया जाएगा ।
आरोपी द्वारा कबूली गई वारदात
1.वर्ष 2007 में गांव पन्नीवाला मोटा में राजेश डूडी के घर से 2000/3000 रुपये चोरी किये गये थे जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
2.वर्ष 2008 में गांव पन्नीवाला मोटा में मास्टर रामस्वरूप के घर से सोना व चान्दी चोरी किये थे जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
3.वर्ष 2009 में राजेन्द्र अस्पताल सिरसा में गाड़ी में 2500000/-( पच्चीस लाख रूपये ) व 250 ग्राम सोना चोरी किया था जिसमें गिरफ्तार हो चुका है ।
4.वर्ष 2011 में गुरु नानक मोहल्ला फतेहाबाद से से एक घर में चोरी करने की नियत से घुसा था जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
5.वर्ष 2015 में राजगढ़ में रवि पुत्र सावर सिंह वासी राजगढ के साथ मिलकर तीन घरो में घुसकर 2 तोले सोना व 2 तोले चांदी की चोरी की थी जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
6.वर्ष 2015 में तारानगर में रवि पुत्र सावर सिंह निवासी राजगढ के साथ करीब 20000 (बीस हजार रुपये ) व 2 तोले सोना चोरी किया था जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
7.वर्ष 2023 में भादरा राजस्थान में एक घर में घुसकर 15000 रुपये चोरी की थी जिसमें गिरफ्तार हो चुका है ।
8.वर्ष 2023 में भादरा विक्की वासी मुनसरी भादरा राजस्थान के साथ मिलकर घर में घुसकर 3 किलो चांदी चोरी की थी जिसमे गिरफ्तार हो चुका है ।
आरोपी दिसंबर 2023 से भादरा जेल में बंद था अप्रैल 2024 में जेल से जमानत पर आया था ।
No comments:
Post a Comment