मोबाइल लूट की गुत्थी सुलझी, सीआईए डबवाली की बड़ी कामयाबी, तीन आरोपी किए गिरफ्तार
डबवाली, 25 नवंबर:डबवाली पुलिस ने मोबाइल छीनने की दो बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने 70 घंटे के भीतर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धांत जैन (आईपीएस) ने जानकारी दी कि जिले में बढ़ती लूट और स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में सीआईए डबवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई थी। इस टीम ने वैज्ञानिक तकनीकों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखप्रीत उर्फ सुखी (गांव नरक, जिला श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब), अनुराग सिंह और नवदीप सिंह (दोनों सगे भाई, गांव बादल, थाना लंबी, जिला श्री मुक्तसर साहिब) के रूप में हुई है।
घटनाओं का सिलसिला
एसपी जैन ने बताया कि 20 नवंबर को आढ़तिया विकास गर्ग (निवासी डबवाली) अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें डरा-धमकाकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की शिकायत डबवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे कॉलेज के खर्चे और महंगे शौक पूरे करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे। इनका निशाना महंगे फोन और अकेले व्यक्ति होते थे।
तीन वारदातों का कबूलनामा
1. 18 नवंबर: सब्जी मंडी के पास एक बालक से मोबाइल छीनना।
2. 20 नवंबर: गोल बाजार क्षेत्र में विकास गर्ग का मोबाइल लूटना।
3. 20 दिन पहले: एनपी कॉलेज के पास से एक मोबाइल फोन छीनना।
आरोपियों की गिरफ्तारी
23 नवंबर को जब तीनों आरोपी हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। भागने के प्रयास में उन्हें धर दबोचा गया। अगले दिन आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया।
सीआईए टीम की तारीफ
सीआईए प्रभारी राजपाल और उनकी टीम की इस कामयाबी पर एसपी सिद्धांत जैन ने उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि टीम ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से मामले को सुलझाया। पुलिस अधीक्षक ने पहले भी टीम को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment