लाखो रूपये की 29 किलो 10 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित अलग अलग मामलों में तीन को किया काबू
डबवाली 23 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व किशोरी लाल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने गदराना व तारूआना से लाखों रुपये की 29 किलो 10 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गुरुसर जगा त० तलवंडी साबो थाना तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब हाल नजदीक पटियाला बैंक तलवंडी साबो पंजाब , दारा सिंह पुत्र गंगन सिंह व गोविंद सिंह पुत्र मनवीर निवासीयान तारूआना जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि सहायक उप नि. पालाराम सहारण अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के सम्बन्ध में कालांवाली से होते हुए गांव गदराना की तरफ जा रहे थे जब वे गांव गदराना से थोड़ा पहले नहर पुल पर पहुंचे तो तो सड़क के दक्षिण दिशा मे नहर पुलिया के साथ एक नौजवान लड़का लोयर वा टी शर्ट पहने हुए अपने पास एक कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद रखे हुये गाडी निजी कार लीवा की लाइट (रोशनी) में खड़ा दिखाई दिया जो ASI ने शक की बिनाह पर गाड़ी निजी कार को पुलिया के नजदीक रोककर साथी कर्मचारियों सहित नीचे उतरे तो नौजवान लडका एक दम पुलिस की वर्दी में मुलाजमान को देखकर अपने पास रखे हुए कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद को उठाकर नहर के साथ बनी पटरी कच्चे रास्ता पर तेज तेज कदमो से चलने की कोशिश करने लगा तो ASI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से नौजवान लड़के को चन्द ही कदमों पर कट्टा प्लास्टिक सहित काबू करके कट्टा प्लास्टिक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14 किलो 10 ग्राम कचरा डोडा-पोस्त बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की गई ।
इसी तरह एक अन्य मामले में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि उप नि. सुरेन्द्र कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध में कालांवाली से रोडी रोड पर जा रहे थे जब वे बस अड्डा गांव तारूआना पर पहुंचे तो बस अड्डा पर दो व्यक्ति अपने-अपने हाथों में कट्टे प्लास्टिक लिए हुए खड़े दिखाई दिए जो सामने से आ रही पुलिस की गाडी को देखकर एकदम से कट्टे उठाकर चलने लगे जिसपर SI ने शक की बिनाह गाडी सरकारी रोककर साथी कर्मचारियों की सहायता से वहीं पर काबू करके दोनो युवको की प्लास्टिक कट्टो सहित तलाशी ली तो आरोपी गोविन्द के पास 6 किलो 50 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व आरोपी दारा सिंह के पास 8 किलो 50 ग्राम कचरा डोडा पोस्त मिलने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की गई । आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक , दारा सिंह व गोविंद उक्त को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान इस नेटवर्क ( कचरा डोडा पोस्त) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment