476100/-रुपए की जुआ राशि व ताश सहित 09 जुआरी काबू

डबवाली नवम्बर 01 पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए कालावालीं स्टाफ टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हुड्डा सेक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर रैड करके सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 09 लोगों को 476100/- रुपए की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र कौर सिह निवासी बङा गुङा , नीरज कुमार उर्फ रिंकू पुत्र विजय कुमार वासी वाटर वर्क्स रोड वार्ड नम्बर 11 मंडी कालावाली, कुशल गोयल पुत्र सतपाल वासी फेस 1 मकान नंबर 357 मॉडल टाउन बठिंडा पंजाब, राकेश कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, भोला राम पुत्र सूरजभान वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालावाली, योगराज पुत्र राजकुमार वासी गांव रामपुर नवाबाद, रजाक खान पुत्र चांदु खान वासी गांव नाथुसरी चौपटा, नरेश कुमार पुत्र चिमन लाल वासी मकान नंबर 668 मॉडल टाउन मंडी कालावाली व पीयूष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी वार्ड नम्बर 10 मण्डी कांलावाली के रुप में हुई है ।
उन्होने बताया कि मुख्य सिपाही राजीन्द्र कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ रात्री गस्त पङताल जुराईम हुडा सेक्टर रेलवे ओवर ब्रिज रोङी रोङी कालांवाली मौजूद थे इस दौरान मुख्य सिपाही को महत्वपूर्ण सूचना मिली की हुड्डा सेक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर लोगों द्वारा सार्वजनिक जगह पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है । उक्त सूचना को पाकर मुख्य सिपाही ने अपनी टीम के साथ उक्त जगह पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 09 लोगों को 476100/- रुपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू कर लिया । जिस सम्बन्ध में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ अभियोग न 370 दिनांक 30.10.2024 धारा 13/3/67 जुआ अधिनियम थाना कालांवाली में दर्ज किया गया जाकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई