भारत विकास परिषद ने सरकारी अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए 50 प्लास्टिक स्टूल डोनेट किए

डबवाली-भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए 50 प्लास्टिक स्टूल डोनेट किए गए हैं। भाविप अध्यक्ष सुभाष मैहता, सचिव भजन मैहता, एडवोकेट गुरदित्त दुरेजा व टीकम चंद जग्गा व कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग ने अस्पताल जाकर ये स्टूल अस्पताल प्रबंधन के सुपुर्द किए। सुभाष मैहता व भजन मैहता ने बताया कि अस्पताल में पिछले कुछ समय से मरीजों खासकर महिलाओं को बैठने आदि में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। भारत विकास परिषद ने मरीजों की परेशानी को समझते हुए प्रांतीय पदाधिकारी सतपाल जग्गा की प्रेरणा से अस्पताल को 50 स्टूल डोनेट करने का निर्णय लिया। इस मौके पर डा. सौरभ अरोड़ा व डा. सुदीप गोयल ने भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

भारत को जानो प्रतियोगिता 16 नवंबर को:

भाविप कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा आगामी 16 नवंबर को सरस्वती स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में डबवाली क्षेत्र के करीब 15 स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमें जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगी। भविप द्वारा स्कूली बच्चों में भारत देश से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के लिए हर वर्ष इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित किया जाता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई