अबोहर से अयोध्या तक दौड़ लगाकर जा रहे 6 वर्षीय मोहब्बत का डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में होगा भव्य स्वागत
डबवाली-नशे के खिलाफ एवं पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर दो दिन पूर्व अबोहर से रामनगरी अयोध्या की पैदल यात्रा के लिए रवाना हुआ 6 साल का बच्चा मोहब्बत शनिवार को डबवाली पहुंचेगा। बिश्नोई धर्मशाला में सभा प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा के नेतृत्व में बिश्नोई सभा डबवाली के पदाधिकारी व बिश्नोई समाज द्वारा मोहब्बत का भव्य स्वागत किया जाएगा। मोहब्बत का रात्रि विश्राम भी बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में होगा। वह 17 नवम्बर, रविवार की सुबह अपनी अयोध्या यात्रा पर आगे के लिए रवाना हो जाएगा।बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि मोहब्बत करीब 1100 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करते हुए प्रभु श्री राम लल्ला के दर्शन करेगा। गत 13 नवम्बर को अबोहर से बीएसएफ के अधिकारियों ने मोहब्बत को अबोहर से अयोध्या के लिए रवाना किया गया था। उसे श्री बाला जी की ध्वजा देकर रवाना किया गया। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार गोदारा की प्रेरणा से मोहब्बत अयोध्या जायेगा जिसका ड्रेस आदि का पूरा खर्चा राजीव गोदारा ने अपनी तरफ से किया है। अबोहर से रवाना होने के बाद गांवो में जगह जगह मोहब्बत का स्वागत किया जा रहा है। अबोहर से चलने के बाद दुतारावाली ,सुखचैन गौशाला की तरफ से स्वागत किया गया, सीतो गुन्नो में स्वागत व रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार को मोडी, तरमाला में स्वागत व रात्रि विश्राम भीटीवाला में है। कल शनिवार, 16 नवम्बर को गुरु नानक कालेज डबवाली में स्वागत व उसके बाद अन्य जगहों पर भी स्वागत होगा। उसके बाद मोहब्बत बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में पहुंचेगा जहां उसका भव्य स्वागत व अभिनंदन होगा। इंद्रजीत बिश्नोई ने कहा कि छोटा बच्चा बड़ी धार्मिक यात्रा पर दौड़ लगाकर जा रहा है। उन्होंने लोगों को मोहब्बत के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचकर उसका हौसला बढ़ाने व उसके जज्बे को सलाम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले मोहब्बत पिछले वर्ष अबोहर से लुधियाना तक दौड़ लगा कर गया था।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment