फर्जी दस्तावेज के जरिए रजिस्ट्री: डबवाली में पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार समेत 7 पर केस की मांग
डबवाली, 29नवंबर: डबवाली में नगर परिषद के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस पर नायब तहसीलदार रवि ने रजिस्ट्री रद्द करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रॉपर्टी डीलर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
नायब तहसीलदार ने बताया कि 26 नवंबर को रजिस्ट्री के लिए आत्मा राम और मोती राम (डबवाली निवासी) ने जमीन बेचने के दस्तावेज प्रस्तुत किए। खरीदने वाले पक्ष में हेमराज और सुनील थे। रजिस्ट्री के लिए नगर परिषद का पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें 99 वर्ग गज जमीन की तसदीक की गई थी।
पत्र पर संदेह होने पर उसे नगर परिषद से सत्यापन के लिए भेजा गया। जांच में पत्र फर्जी पाया गया। नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री रद्द करते हुए बताया कि 25 नवंबर की शाम प्रॉपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की और नंबरदार गुरचरण सिंह ने दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। अगले दिन पार्षद प्रतिनिधि साहिल ने फर्जी पत्र के जरिए रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया।
फर्जीवाड़े में सात लोगों पर आरोप
डबवाली के आत्मा राम, मोती राम, हेमराज, सुनील, प्रॉपर्टी डीलर संजीव शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि साहिल और नंबरदार गुरचरण सिंह पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया गया है।
लाल डोरे की जमीन पर हुआ फर्जीवाड़ा
मामला वार्ड नंबर 20 के चौहान नगर का है। यह जमीन लाल डोरे की थी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजिंद्र सोनी ने बताया, "हमने नायब तहसीलदार की मांग पर जांच की और तसदीक पत्र फर्जी पाया।" पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment