एएनसी स्टाफ ने 7.23 ग्राम हेरोइन मोटरसाइकिल सहित एक को काबू कर भेजा जेल
डबवाली 10 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने अबूबशहर से एक युवक को 7.23 ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित काबू करके जेल में भेजने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र सुरेन्द्रपाल वासी लौहगढ जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये अबुब शहर ईन्द्रा राजकनाल नहर के साथ साथ रोड पर नशीला पदार्थ हेतु व्हीकल कि चेकिग वा गश्त करते हुये जा रहे थे जब वे काला तीतर के पास पहुचे तो काला तीतर के सामने एक लङका मोटरसाईकल लेकर खङा था जो पुलिस की गाङी को देखकर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर चलने लगा तो मोटरसाइकिल बन्द हो गई जो एएसआई को नशीले पदार्थ का शक होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से वही पर मोटरसाइकिल चालक को काबू करके तालाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गुरनाम को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment