7.5 ग्राम हेरोईन चिट्टा , ड्रग मनी 58000 रूपये व कांटा सहित एक को किया काबू
डबवाली 28 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव जगमालवाली से 07 ग्राम 50 मी.ग्राम हेरोइन व 58000 रूपये ड्रग मनी तथा कम्पयुटर कांटा सहित आरोपी अमनदीप सिह उर्फ अमना पुत्र मन्दर सिह निवासी जगमालवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पङताल अपराध जगमाल वाली डेरा रोड से गांव जगमालवाली की तरफ जा रहे थे जब गांव जगमालवाली के नजदीक पहुचे तो सामने से एक नौजवान लडका अपने दहिने हाथ मे काले रग का लिफाफा लिऐ हुऐ आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर एक दम सडक की साईड मे छुपने की कोशिश करने लगा । जिसपर SI ने किसी अपराध का अन्देशा होने पर तुरन्त गाडी रुकवाकर साथी मुलाजमान की मदद से तलाशी ली तो अमनदीप सिहँ उर्फ अमना उक्त के दहिने हाथ मे लिफाफा पारदर्शी पन्नी मे हैरोईन व कांटा तथा 58000 रूपये की करंसी बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी अमनदीप उर्फ रमना को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
आरोपी के खिलाफ निम्न मुकदमे दर्ज हैं-
1.FIR NO.869/23 U/S 21B NDPS Act PS CITY SIRSA
2.FIR NO.38/23 U/S 147,148,149,323,324,506 IPC PS KALANWALI
3.FIR NO.266/22 U/S 21B NDPS Act PS KALANWALI
4.FIR NO.54/24 U/S 21B NDPS Act PS KALANWALI
5.FIR NO.421/23 U/S 21A,27 NDPS Act PS KALANWALI
6.FIR NO.84/22 U/S 21B NDPS Act PS KALANWALI
7.FIR NO.401/24 U/S 21B NDPS Act PS KALANWLI
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment