अपराध पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस का 'सीलिंग प्लान' अभियान, 850 वाहनों की जांच और 84 के चालान
डबवाली, 8 नवंबर 2024-हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए 'सीलिंग प्लान' अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। हिसार मंडल के ADGP डॉ. एम. रवि किरण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, डबवाली के DSP रमेश कुमार, कालांवाली के DSP राजीव कुमार और मुख्यालय DSP किशोरी लाल के नेतृत्व में यह अभियान डबवाली जोन में सफलतापूर्वक चलाया गया।
अभियान के दौरान जिले भर में 37 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए, जहां करीब 850 वाहनों की गहन जांच की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 84 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें बिना हेलमेट, लाइन बदलना, गलत पार्किंग, सीट बेल्ट न लगाना, बिना नंबर प्लेट आदि मामलों पर चालान जारी किए गए। साथ ही, इस दौरान बिना अनुमति चल रहे 5 'जुगाड़' (फिटर) वाहनों को भी जब्त किया गया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी, संदिग्धों की जांच
सीलिंग प्लान का उद्देश्य पुलिस की मौजूदगी को जनता में महसूस कराना और अपराधियों के नापाक मंसूबों को विफल करना था। इस अभियान में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी पर मुस्तैद रहे। भीड़-भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल की उपस्थिति से आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया गया। डबवाली, कालांवाली और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस की टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की।
पुलिस और जनता के बीच तालमेल का प्रयास
पुलिस अधिकारियों ने न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा निभाया, बल्कि जनता को नशा और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करने की भी जिम्मेदारी उठाई। महिला पुलिसकर्मियों को भी गश्त और नाकाबंदी में तैनात किया गया, ताकि शहर में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
सुरक्षा में सहयोग की अपील
पुलिस विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। निरंतर गश्त में राइडर और PCR वाहनों को तैनात किया गया है, और सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं।
डबवाली पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस सख्त अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया गया कि अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगे, ताकि भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो और लोग सुरक्षित महसूस करें।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment