राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 9 नवंबर को दिल्ली में होगी, अग्रोहा धाम में मेला 10 नवंबर को लगेगा

डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की संसद मार्ग पर स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में 9 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हरियाणा सरकार के राजस्व एवं स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज की आस्था के प्रतीक एवं महाराजा अग्रसेन की जन्म भूमि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले के शुभारंभ पर प्रात: 6 बजे शक्ति सरोवर में स्नान, 7 बजे मंदिरों में आरती, 8 बजे भव्य विशाल महिला कलश यात्रा, 9 बजे भोजन प्रसाद , 10 बजे श्री महालक्ष्मी को छप्पन भोग लगाने उपरांत ध्वजारोहण होगा। महाधिवेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होकर कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के सानिध्य में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, एक्सेल ग्रुप के अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्रा, विश्व विख्यात उद्योगपति एवं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल, पंजाब सरकार के मंत्री वीरेंद्र गोयल सहित देश भर से प्रमुख उद्योगपति एवं प्रसिद्ध भजन गायक एवं कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि ठहराव, भोजन की व्यवस्था एवं अन्य उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के कोने-कोने से बड़ी संख्या में अग्र बंधु बसों एवं अपने निजी वाहनों से बड़ी संख्या में पहुचेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई