कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
डबवाली, 29 नवंबर 2024:
श्री वैष्णो माता मंदिर के पास कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में वीरवार रात भीषण आग लग गई। घटना के समय अशोक सिंगला और उनका परिवार घर में सो रहा था। अचानक पटाखों जैसी आवाजें सुनक
र परिवार जागा और घने धुएं के बीच किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
अशोक सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे छत के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे पटाखों जैसी आवाजें आईं और लिविंग रूम व किचन में आग लग गई। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को सुरक्षित बाहर निकाला। पड़ोसी रोहित बांसल के साथ मिलकर उन्होंने पानी और पाइप का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और 112 पर सूचना दी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
गोल बाजार पुलिस चौकी के जवान राजपाल और रणजीत ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। डीएसपी सीटी रमेश कुमार और एएसआई गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के फायरमैन रवि कांत, राजव्रिद और चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
समझदारी से टला बड़ा हादसा
अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए घर में रखे गैस सिलेंडरों को समय रहते बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग में घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया। नुकसान का आकलन अभी जारी है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
श्री वैष्णो माता मंदिर के पास कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में वीरवार रात भीषण आग लग गई। घटना के समय अशोक सिंगला और उनका परिवार घर में सो रहा था। अचानक पटाखों जैसी आवाजें सुनक
र परिवार जागा और घने धुएं के बीच किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
अशोक सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे छत के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे पटाखों जैसी आवाजें आईं और लिविंग रूम व किचन में आग लग गई। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को सुरक्षित बाहर निकाला। पड़ोसी रोहित बांसल के साथ मिलकर उन्होंने पानी और पाइप का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और 112 पर सूचना दी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
गोल बाजार पुलिस चौकी के जवान राजपाल और रणजीत ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। डीएसपी सीटी रमेश कुमार और एएसआई गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के फायरमैन रवि कांत, राजव्रिद और चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
समझदारी से टला बड़ा हादसा
अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए घर में रखे गैस सिलेंडरों को समय रहते बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग में घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया। नुकसान का आकलन अभी जारी है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment