Breaking News- डबवाली के नजदीक एक गांव में खूनी झगड़ा,ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत, दो घायल,कैसे खुशियाँ को लगा मातम का ग्रहण ,पढ़िए पूरी कहानी
डबवाली - पथराला गांव में दिवाली की रात पटाखे चलाने के विवाद ने खूनी झगड़े का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना का कारण पहले से चली आ रही आपसी रंजिश भी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, पथराला निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू रात को खाना खाकर घर पर था, जब कुछ युवकों ने उसे बर्थडे केक काटने का निमंत्रण देकर बुलाया। जब गग्गू मौके पर पहुंचा, तो दोनों पक्षों में पटाखे चलाने को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में गग्गू और उसके दोस्त मनदीप सिंह के अलावा दूसरे पक्ष के युवक जगतार सिंह को भी गोलियां लगीं।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गग्गू की मौत हो गई, जबकि मनदीप और जगतार का उपचार जारी है। इस घटना के बारे में ग्रामीणों को शनिवार सुबह तब पता चला जब घायल गग्गू की मृत्यु हो चुकी थी। पटाखों के शोर में गोलीबारी का पता लोगों को तुरंत नहीं चला।
पुलिस की जांच जारी, रंजिश की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देहाती हीना गुप्ता और थाना संगत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झगड़े का कारण पटाखे चलाने को लेकर विवाद है, हालांकि ग्रामीणों का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी इसके पीछे हो सकती है।
डीएसपी हीना गुप्ता ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतक गग्गू अविवाहित था और अपने पिता के साथ खेती का काम करता था। पुलिस का कहना है कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर हत्या के कारणों का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment