सिरसा मेडिकल कॉलेज बनेगा चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर, मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

सिरसा, 21 नवंबर।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में बनने वाले संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर इसे सिरसा के विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉलेज न केवल सिरसा बल्कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान के लोगों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि यह कॉलेज 21.08 एकड़ भूमि में लगभग 1,010 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। यहां एमबीबीएस की 100 सीटें उपलब्ध होंगी। कॉलेज में कैंसर उपचार के लिए विशेष विंग भी बनाई जाएगी, जिसके लिए 5.5 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

हर जिले में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "फिट इंडिया मूवमेंट" और भारत को मेडिकल हब बनाने के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2014 से पहले राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब इनकी संख्या 15 हो गई है।


आयुष्मान योजना का विस्तार

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा में आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का विस्तार करते हुए 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। अब तक इस योजना के तहत 11.65 लाख मरीजों का इलाज किया गया है और 1,477 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की भी सुविधा

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, पीजीआई रोहतक में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जा रही है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सिरसा मेडिकल कॉलेज

सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में 539 बेड की सुविधा होगी, जिसमें 50 आईसीयू, 400 जनरल वार्ड और 10 ऑपरेशन थिएटर होंगे। साथ ही, यहां हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स, अकादमिक ब्लॉक, छात्रावास और आवासीय परिसर भी बनेंगे।

महान संत सरसाई नाथ जी को नमन

मुख्यमंत्री ने संत सरसाई नाथ जी को नमन करते हुए कहा कि उनके नाम पर बनने वाला यह कॉलेज हर मरीज को नई जिंदगी देने का कार्य करेगा। उन्होंने सिरसा की जनता को इस सौगात के लिए शुभकामनाएं दीं।

मेडिकल क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 2,185 हो गई हैं। आने वाले समय में यह संख्या 3,485 हो जाएगी।

सिरसा के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन

पूर्व विधायक गोपाल कांडा और विधायक गोकुल सेतिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज सिरसा के लोगों के लिए ऐतिहासिक सौगात है। इससे जिले के विकास को नई गति मिलेगी।

सिरसा मेडिकल कॉलेज की विशेषताएं:

कुल क्षेत्रफल: 21.08 एकड़

कुल लागत: लगभग 1,010 करोड़ रुपये

बेड की संख्या: 539

एमबीबीएस सीटें: 100


विशेष सुविधाएं: कैंसर उपचार विंग, 10 ऑपरेशन थिएटर, हॉस्पिटल और आवासीय कॉम्प्लेक्स

समारोह में उपस्थित:
इस मौके पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, विधायक गोकुल सेतिया, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई