सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

डबवाली 22 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने कार्यालय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर 06 पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होने बताया कि कर्मचारियों के कार्य का अवलोकन करने के बाद कर्मचारियों को चयनित करके प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप निरीक्षक राजपाल व उनकी टीम के जवानो को गांव खुईयां मलकाना में हुई लूट की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली की टीम ने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए मात्र 80 घंटे में दो मोटरसाइकिल सहित चार जवानों को काबू करने में सफलता हासिल करने पर उन्हे प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस से पुलिस कर्मचारियों में अच्छा काम करने की भावना उत्पन्न होगी और काम के प्रति लगन बढ़ेगी। भविष्य में भी सहरानीय कार्य करने वाले कर्मचारीयो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई