यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए डबवाली पुलिस आयोजित करेगी सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता

डबवाली 11 नवम्बर । डबवाली यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि डबवाली पुलिस जिले में सभी स्कूल, कॉलेज, आई. टी. आई. इत्यादि में यातायात जागरूकता को लेकर सड़क सुरक्षा क्विज कम्पटीशन करवाया जाएगा। यह प्रतियोगिता पांच चरणों मे कराई जाएगी। जिसमें सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूलों से कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। पहले चरण में यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर कराई जाएगी। दूसरे चरण में खण्ड स्तर, तीसरे चरण में जिला स्तर, चौथे चरण में रेंज स्तर और पांचवें चरण में प्रदेश स्तर पर करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा जिला पुलिस की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। पहले राउंड में यह प्रतियोगिता 12 नवंबर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी ।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाना एवं यातायात नियमों के प्रति छात्रों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी और बताया कि डबवाली क्षेत्र के औंढा , डबवाली , कालांवाली क्षेत्र में यह परीक्षा 305 सरकारी व गैर सरकारी स्कूल तथा 9 आईटीआई व कालेजों में करवाई जाऐगी । जिसमे स्कूल तथा कालेज आईटीआई के 48000 छात्र व छात्राएं भाग लेगी ।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता को लेकर सड़क सुरक्षा क्विज कम्पटीशन 2024-25 को लेकर सभी प्रभारी थाना व प्रभारी चौकी को निर्देश दिये की परीक्षा के दौरान सभी अपने अपने एरिया में स्कूलों के आसपास व स्कूलों में जाकर चेकिंग करेंगे तथा इस दौरान वे स्वयं भी किसी भी एरिया को चेक कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment