पार्षद सुमित अनेजा द्वारा जोरदार तरीके से उठाई मांग का हुआ असर नगरपरिषद ने नई प्लस फॉगिंग मशीन मंगवा कर शहर में फॉगिंग कार्य शुरु करवाया,पार्षद सुमित अनेजा ने दी थी चेतावनी,अगर फॉगिंग शुरु नहीं हुई तो डबवाली नगरपरिषद का करेंगे घेराव
डबवाली-वार्ड न. 16 के पार्षद सुमित अनेजा द्वारा उठाई गई आवाज का असर वीरवार को दूसरे ही दिन नजर आया है। नगरपरिषद ने नईं प्लस फॉगिंग मशीन मंगवाकर वार्ड न. 16 में फॉगिंग करवाकर शहर में फॉगिंग का कार्य भी शुरु करवा दिया।
बुधवार को पार्षदों के हाउस की बैठक में सुमित अनेजा ने डबवाली शहर में फॉङ्क्षगग कार्य के लिए प्लस फॉग मशीन मंगवाने की मांग जोरदार तरीके से उठाई थी ताकि शहर के सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग करवाकर मच्छरों को खत्म किया जा सके और डेंगू के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगे। सुमित अनेजा ने बताया था कि प्लस फॉगिंग मशीनें धुंध के रूप में कीटनाशकों को फैलाती हैं जिससे मच्छरों तक प्रभावी ढंग से पहुंचकर उन्हें नष्ट कर देती हैं। उन्होंने कहा कि इस मशीन के आने से शहर में फॉगिंग की व्यवस्था में सुधार होगा। यह भी बताया कि इस मशीन का उपयोग सिरसा ऐलनाबाद कालावाली में हो रहा है। सुमित अनेजा ने नगरपरिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए यह चेतावनी दी थी कि अगर प्लस फॉगिंग मशीन मंगवाकर शहर में फोगिंग जल्द न करवाई गई तो वे अन्य पार्षदों व शहरवासियों के साथ मिलकर नगरपरिषद का घेराव करेंगे।
सुमित अनेजा द्वारा दी गई चेतावनी व उनके द्वारा उठाई गई मांग का असर हुआ व आज वीरवार को एक नईं प्लस फॉगिंग मशीन नगरपरिषद द्वारा मंगवा ली गई। सबसे पहले सुमित अनेजा के वार्ड 16 में इस मशीन का उपयोग करते हुए फॉगिंग कार्य करवाया गया। सुमित अनेजा ने बताया कि अब कल शुक्रवार से पूरे शहर में वार्ड वाइज इस मशीन से फॉगिंग की जाएगी। सुमित अनेजा ने फॉगिंग मशीन मंगवाने की उनकी मांग मानने के लिए नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व अधिकारियों का आभार जताया। साथ ही सभी पत्रकारों का भी आभार जताया जिन्होंने इस मांग को बुलंद करने में बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया की बदौलत ही नगर परिषद अधिकारियों ने जल्द सुनवाई की। उन्होंने उम्मीद जताई कि फॉगिंग होने से शहरवासियों को मच्छरों से राहत मिलेगी व डेंगू से बचाव होगा।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment