विधायक अदित्य देवीलाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाया -विधानसभा क्षेत्र की अन्य मांगें भी उठाकर हरियाणा सरकार से जल्द उन्हें पूरा करने की मांग की
डबवाली-विधायक अदित्य देवीलाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को डबवाली की मांगों व समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंपा है। इसमें डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग को विधायक अदित्य देवीलाल ने प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की अन्य मांगों को भी उन्होंने उठाया है ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें।
इस पत्र में विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली उपमण्डल सिरसा जिले का आबादी व गांवों के लिहाज से बहुत बड़ा क्षेत्र है और जिसके लिए डबवाली क्षेत्र के लोगों को कामकाज के लिए सिरसा जाने के लिए 60 से 90 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। डबवाली को जिले का दर्जा देने के बारे में पहले भी भाजपा सरकार के ध्यान में है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मांग पर विचार किया था और इस मांग को उचित मानकर इसे पूरा करने इरादा जाहिर किया था। अदित्य देवीलाल ने विधानसभा अध्यक्ष की मार्फत मुख्यमंत्री नायब सैनी से अनुरोधकिया कि डबवाली कस्बे को जिले का दर्जा जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। इसके अलावा विधायक ने अन्य मांगों को भी भाजपा सरकार के समक्ष उठाया है जिनमें निम्र मांगें शामिल हैं-
*पूरे डबवाली विधानसभा क्षेत्र में नशा केंद्र / मेडिकल नशा केंद्र की स्थापना की जाए, इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल कर उनकी आर्थिक मदद की जाए
*डबवाली शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरुरत है। विभिन्न ट्रांसफार्मर व पॉवरहाउस तक ओवरलोड रहते हैं अत: आने वाली गर्मियों से पहले बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
*डबवाली पूरी तरह से कृषि आधारित क्षेत्र है। इस क्षेत्र में पानी नहरों और खालों से मिलता है लेकिन पिछले 20 वर्षों से इनकी हालत भी खस्ता है अत: इनका पुनर्निर्माण करवाया जाए। टेलों तक पानी पहुंचाने के लिए भी सुचारू व्यवस्था की जाए।
*क्षेत्र के लिए अलग से भी घग्गर नदी का पानी भी किसानों को मिलता है। गांव रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को एक्सटेंड किया जाए। रत्ताखेड़ा से कालुआना और रत्ताखेड़ा से गांव मटदादू एक्सटेंशन किया जाए। ऐसा करने से इस क्षेत्र के करीब 19-20 गांवों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
*डबवाली विधानसभा क्षेत्र में इन्दिरा गांधी राजस्थान कैनाल है जिस पर 5-6 पुल बने हैं जो कि बेहद खस्ताहाल हैं, इनका पुनर्निर्माण करवाया जाए। 18-20 गांवों की फिरनियां कच्ची पड़ी हैं, इनको पक्का किया जाए
* गांव शेरगढ़ के स्कूल को पॉलिसी में छूट देकर 12वीं कक्षा तक का बनवाया जाए, डबवाली शहर में सीनियर सेकंडरी स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, ओपर एयर थियेटर और मल्टीपरपल हॉल आदि की सुविधाएं भी प्रदान की जाएं।
*मंडी डबवाली पंजाब-हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर बसा एक महत्वपूर्ण आदर्श रेलवे स्टेशन है। लोगों को हर समय रेलवे लाइन क्रास करके गुजरना पड़ता है, इसलिए नगरपरिषद क्षेत्र में फाटक संख्या सी 33 व सी 34 के बीच किसी जगह पर हल्के वाहन गुजरने के लिए अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए तथा दो फुट ओवरब्रिज, एक प्लेटफार्म के पास (बाल्मीकि चौक से सब्जी मंडी की तरफ) दूसरा पीरखाना के पास व नई अनाज मंडी रोड पर बनाया जा सकता है।
*माल लोडिंग स्टेशन को बाहरी एरिया में स्थानांतरित किया जाए
इसके अलावा भी कई अन्य मांगें उठाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से उन्हें जल्द पूरा करने की मांग विधायक अदित्य देवीलाल द्वारा की गई है। जिस प्रकार विधायक द्वारा डबवाली क्षेत्र के लोगों की मांगों व समस्याओं को लगातार उठाया जा रहा है उससे आमजन की उम्मीदें बढ़ गई हैं। विधानसभा में भी जोर शोर से मांगें उठाने से लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment