विधायक अदित्य ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात,हर वर्ग के उत्थान के लिए हुई विशेष चर्चा
डबवाली, 24 नवबंर। डबवाली विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक अदित्य देवीलाल ने उप राष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अदित्य चौटाला ने जनहित व राष्ट्रहित के अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट करने के उपरांत अदित्य देवीलाल ने कहा कि महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमेशा देश व समाज के अधिकारों को सर्वोपरि रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को नम्र भाव से झुककर सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी वे उनसे मिलते हैं, उनके इस स्नेह भाव के आगे नतमस्तक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की मुलाकात के दौरान भी जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दों सहित वर्तमान विषयों पर चर्चा की। अदित्य ने कहा कि उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ एक किसान परिवार से आते हैं और वह किसानों की समस्याओं को भलीभांति जानते व समझते है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को लेकर उन्होंने उनसे चर्चा की। अदित्य ने बताया कि उप राष्ट्रपति के साथ इस मुलाकात के दौरान उन्होंने छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलााकों के उत्थान को लेकर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए किस तरह की योजनाएं बनाई जाएं ताकि सभी को सामान रूप से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जा रही जनहित योजनाओं का लाभ सामान रूप से मिल सके। आदित्य ने कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज की मुलाकात एक स्मरणीय बन गई है और शहरों व ग्रामीण इलाकों में विकास की कड़ी से कैसे जोड़ा जाए इसका जवाब भी संतोषजन मिला और बहुत कुछ जानने का अवसर प्राप्त हुआ। अदित्य देवीलाल ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लिए ऐसी अनेक योजनाओं को सरकार के समक्ष रखेंगे जिसका फायदा हर वर्ग को होगा और इस तरह के प्रयासों को लगातार जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment