डबवाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
डबवाली, 8 नवंबर 2024:हरियाणा के डबवाली क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में चलाए गए 'सीलिंग प्लान' अभियान के तहत सीआईए और स्पेशल स्टाफ ने 80 घंटे के भीतर लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार, रामदास उर्फ काला, मुकेश (सभी निवासी बल्लूवाला, फाजिल्का, पंजाब) और हरिओम (गोलू का मोड़, किरायेदार गुरुहरसहाय, जिला फिरोजपुर, पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह विभिन्न राज्यों में लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
लूट की वारदात का सिलसिला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 4 नवंबर को खुईयां मलकाना गांव में सतपाल नामक व्यक्ति की दुकान से 60 हजार रुपये और कुछ दस्तावेज लूट लिए थे। सतपाल ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आए, दुकान से भुजिया और सिगरेट ली और उसका पर्स लेकर भाग गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और गिरोह का पता लगाने के लिए सीआईए, स्पेशल स्टाफ, साइबर सेल और थाना सदर की संयुक्त टीम गठित की गई।
वारदात का तरीका
आरोपियों का काम करने का तरीका सुनियोजित था। ये दो मोटरसाइकिलों पर वारदात को अंजाम देते थे। एक मोटरसाइकिल से रैकी की जाती थी और जैसे ही मौका मिलता, दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी पहले दुकानों या घरों में फिनाइल और कैमिकल बेचने का बहाना बनाकर अंदर घुसते थे, बातचीत में लोगों को उलझा कर अपने साथी को इशारा करते थे और फिर लूट को अंजाम देते थे।
अपराधियों ने कई वारदातें कबूल की
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया, जिनमें शामिल हैं:
1. 4 नवंबर को खुईयां मलकाना में 60 हजार रुपये की लूट।
2. 5 नवंबर को सिरसा में एक महिला से 5 हजार रुपये छीने।
3. करीब एक महीने पहले सिरसा के बाजार से पैसे छीने।
4. दो महीने पहले फाजिल्का, पंजाब में पैसे और सोने की बालियां छीनीं।
5. 7 नवंबर को अर्जुनसर और बीकानेर (राजस्थान) में दुकानदार से पैसे छीने।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान अन्य वारदातों की जानकारी भी जुटाने का प्रयास करेगी, ताकि इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अभियान जारी
डबवाली पुलिस अपराध पर नियंत्रण और जनसुरक्षा को लेकर इसी तरह के अभियानों को जारी रखेगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment