सेफ सिटी कैंपेन के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान जारी:- पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन
डबवाली 09 नवम्बर । सेफ सिटी कैंपेन के तहत पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान जारी रहा।
महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के अनेक स्थानों पर लड़कियों, महिलाओ को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया।
महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आज डबवाली के शहरी एरिया, कॉलेज पार्क, शिक्षण संस्थान पर छात्राओं व महिलाओं से मुलाकात की गई। महिला पुलिस टीमों ने बस स्टैंड, रोडवेज बसों आदि में महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसने, छेड़छाड़ और बदतमीजी जैसी हरकतें करने वालों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया।
पुलिस की विशेष टीमों द्वारा उनके फोन में 112 इंडिया ऐप डाउनलोड करवाए गए व हॉटस्पॉट वाले स्थान पर महिलाओं के वूमेन सेफ्टी फॉर्म भी भरा गए। जिससे वे जरूरत के समय पुलिस सहायता ले सकती है। किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर डायल 112 पर कॉल करे। पुलिस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंचेगी।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment