डबवाली नगर परिषद में तीन दिवसीय 'स्वाभिमान पखवाड़ा' शुरू
डबवाली,-डबवाली नगर परिषद ने फुटकर विक्रेताओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दिवसीय 'स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी' पखवाड़ा शुरू किया है। यह कैंप 25 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के पात्र रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को 8 अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
1250 से अधिक विक्रेताओं को मिला योजना का लाभ
नगर परिषद के ईओ राजेंद्र सोनी ने बताया कि अब तक डबवाली में करीब 1250 फुटकर विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ा जा चुका है। जिन लाभार्थियों ने अपने लोन की किश्तें समय पर भरी हैं, उन्हें अब प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना और श्रम योगी मानधन योजना जैसी योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है।
योजना का विस्तार और लाभ
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ज़िला समन्वयक मोनिका शर्मा और फील्ड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन-यापन में आई कठिनाइयों को देखते हुए 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत फुटकर विक्रेताओं को 10,000 से 50,000 रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डबवाली के 350 ऐसे विक्रेता, जिन्होंने अपना लोन समय पर चुकाया, उन्हें अब इन विस्तारित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही, जिन विक्रेताओं ने योजना के तहत ईमानदारी से लोन चुकाया है, उन्हें आगे भी इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
सरकारी योजनाओं से जुड़ने का मौका
मोनिका शर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा फुटकर विक्रेताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे न केवल अपनी आजीविका को सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने परिवार को एक बेहतर जीवन दे सकते हैं।
कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के ईओ राजेंद्र सोनी, श्रवण कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विक्रेताओं से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। यह पखवाड़ा सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पाठकों के लिए विशेष जानकारी
अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ना चाहते हैं या अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द नगर परिषद कार्यालय में संपर्क करें। यह पखवाड़ा 27 नवंबर तक जारी रहेगा।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment