गॉडविन इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना अबुल कलाम आजाद को दी श्रद्धांजलि

गोरीवाला, 11 नवंबर 2024: गॉडविन इंटरनेशनल स्कूल, गोरीवाला में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने आजादी के आंदोलन में उनके योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत माइम एन एम ऐजू स्टेप फाउंडेशन के निदेशक आचार्य रमेश सचदेवा के प्रेरक भाषण से हुई। उन्होंने मौलाना आजाद की पुस्तक इंडिया विंस फ्रीडम का उल्लेख करते हुए छात्रों को स्वतंत्रता और शिक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।
फाउंडेशन के मुख्य संचालक सूरज मेहता ने मौलाना आजाद के शिक्षा दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष कुलडिया ने छात्रों को मौलाना आजाद की शिक्षाओं से सीखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने मौलाना आजाद के विचारों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। विशेष प्रस्तुति में मेमोरी एन्हांसमेंट तकनीक के माध्यम से छात्रों ने अपनी सुनने और पढ़ने की क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अभिभावकों ने सराहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों दृष्टि, साहिलदीप, शरनप्रीत सिंह, विश्वजोत सिंह, गुरनिमत कौर, हर्षवर्धन, भव्य राव, निमरत प्रीत, प्रभजोत कौर, पीयूष, किरणपाल, आदित्य, सहजदीप और जश्न को सम्मानित किया गया।

दूसरी कक्षा के छात्र मनीष ने अपनी बहन पीयूष से सीखे लर्निंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए 50 शब्द याद किए और कार्यक्रम का आकर्षण बना। इस मौके पर गगनदीप शर्मा, जगतार सिंह, हरपाल, नीतू रानी सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। उपप्रधानाचार्या विमला कौशल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई