चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई, आरोपी को काबू कर चोरीशुदा मोबाइल किया बरामद
डबवाली 29 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी राजीव कुमार उर्फ जीवन पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गोरीवाला को काबू कर आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा मोबाईल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।इस संबंध में एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनांक 20.11.2024 को संत राम पुत्र राम कुमार गांव जोगीवाला की शिकायत पर उसका मोबाइल फोन मार्का Redmi A-1 अपने घर मे बरामदा के अंदर चार्ज पर लगा रखा था जिसकी कीमत करीब 7 हजार रुपये है 9 बजे दिन में किसी नामपता नामालूम व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान सुखदेव सिंह ने आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाईल बरामद किया गया है । आरोपी राजीव को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment