अगर समाज में नशे पर अभी रोकथाम ना लगी तो नशा हर घर तक दस्तक देगा – रणदीप सिंह मट्टदादु
मट्टदादू में नशा मुक्ति कैंप का हुआ आयोजन।
डबवाली।उपमंडल के गांव मट्टदादू में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया इस बात की जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि गांव में नशे ने लगभग हर घर में किसी न किसी रूप मैं पैर पसारना शुरू कर दिए है जिसकी वजह से लगातार गांव मैं नौजवानों का जानी नुकसान हो रहा है।उन्होंने बताया कि गांव में काफी नौजवान नशे से ग्रस्त हैं। उन्होंने बताय की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डबवाली सुखवंत सिंह हेयर जी की मदद से गांव में एक नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एसपी डबवाली सिद्धार्थ जैन द्वारा भी टीम भेजी गई वह सिविल अस्पताल से भी डॉक्टर राजेश ने हिस्सा लिया इस कैंप में तकरीबन 40 लोगों ने अपनी इच्छा से कैंप में पहुंचकर नशा छोड़ने के लिए दवाई ली।इस मौके पर रणदीप सिंह मतदादू ने अफसोस जताते हुए कहा कि अब हालत बहुत ज्यादा बदतर हो चुके हैं अगर सही समय पर इस हालात पर काबू न पाया गया तो आने वाले वर्षों में लगभग हर घर में नशा अपने पैर पसार लेगा उन्होंने एक चिंता व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि जिन व्यक्तियों के घर पर नशे के कारण मौत हो चुकी है वह लोग आगे नहीं आ रहे हैं उन्होंने निवेदन किया कि वह आगे आए और नशे के खिलाफ जंग में हिस्सा लेकर हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण करें।
No comments:
Post a Comment