डबवाली सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग

डबवाली, 28 नवंबर:

सिविल सोसाइटी डबवाली ने सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति और अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने की मांग को लेकर डबवाली के विधायक चौधरी आदित्य देवीलाल को ज्ञापन सौंपा।

समिति के अध्यक्ष राजीव वढेरा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर न होने से मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समिति के सदस्य और सेवानिवृत्त वरिष्ठ बैंक प्रबंधक राजेश आहूजा तथा वेद कालड़ा ने कहा कि रोजाना 50-60 गर्भवती महिलाएं इलाज और जांच के लिए अस्पताल पहुंचती हैं। लेकिन अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने के कारण उन्हें निजी संस्थानों पर निर्भर होना पड़ता है, जिससे आर्थिक और मानसिक बोझ बढ़ता है।

समिति ने चेताया कि समय पर सेवाएं न मिलने से कई बार मां और शिशु की जान जोखिम में पड़ जाती है। यह सुविधा सिविल अस्पताल में तुरंत शुरू करना स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग है।

विधायक चौधरी आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री से जल्द मुलाकात करेंगे और सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट और अल्ट्रासाउंड मशीन सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर इनेलो हलका-प्रधान विनोद अरोड़ा, चौधरी संदीप सिहाग, रजनीश कनेडी, सुखविंदर सूर्य और कुलदीपक सहारण भी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई