धान की पराली जलाने पर गांव गीदड़ खेड़ा व पन्नीवाला मोरीका में मामले दर्ज
डबवाली 26 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार थाना सदर के अन्तर्गत आने वाला गांव गीदड़ खेड़ा व पन्नावाला मोरीका के किसानों के खिलाफ अपने खेत में धान की पराली को जलाने एफआईआर दर्ज की गई ।
इस संबंध में प्रबंधक अफसर थाना सदर इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरसैक द्वारा GPS लोकेशन पर गांव पन्नीवाला मोरीका में एक किसान ने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा रखी है पुलिस पार्टी जब मौका पर पहुची तो पता चला कि किसान गोरा सिंह पिता का नाम पूर्ण सिंह गांव फलड (पंजाब) ने अपने खेत में धान की पराली में आग लगाई हुई है ।
इसी तरह उन्होने एक अन्य मामले के बारे में बताया कि हरसैक द्वारा GPS लोकेशन पर गांव गीदड़ खेड़ा मे एक किसान ने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा रखी है पुलिस पार्टी जब मौका पर पहुची तो पता चला कि किसान कुलजीत पाल पिता का नाम कुलवन्त सिंह गांव गीदड़ खेड़ा ने अपने खेत में धान की पराली मे आग लगाई हुई है । जिन्होने उपायुक्त महोदय के आदेश क्रमांक न. 9670-82 दिनांक 11.09.2024 की व धारा 223 (a) , 280 BNS की अवहेलना की जाने पर अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment