डबवाली-चंडीगढ़ बस सेवा जल्द होगी बहाल, परिवहन मंत्री ने दिए आदेश- चेयरमैन देवकुमार शर्मा

डबवाली, 29 नवंबर:डबवाली से चंडीगढ़ और वापसी के लिए सुबह-शाम चलने वाली रोडवेज बस सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में रोडवेज अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने दी।

लोगों की परेशानी मंत्री के समक्ष रखी गई
देवकुमार शर्मा ने बताया कि डबवाली क्षेत्र के कई लोगों ने यह मुद्दा उनके सामने रखा था। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के बंद होने से पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीज, परीक्षा देने वाले छात्र, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अन्य यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

शर्मा ने यह मामला अनिल विज के सिरसा दौरे के दौरान उनके संज्ञान में लाया। मंत्री ने तुरंत रोडवेज जीएम को बुलाकर बस सेवा बहाल करने के आदेश दिए। शर्मा ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हैफेड अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

शर्मा ने बताया कि उन्होंने हैफेड के एक अधिकारी पर आढ़तियों से फसल खरीद के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का मामला भी मंत्री के सामने उठाया। इस संबंध में मनोज कुमार नामक आढ़ती द्वारा शिकायत पत्र सौंपा गया, जिसमें हैफेड मैनेजर पर आरोप लगाए गए थे। मंत्री विज ने उपायुक्त को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

भ्रष्टाचार पर सख्त है सरकार
देवकुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता की समस्याओं को हल करने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लगातार जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से हल कर रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई