गरीबों और किसानों की आवाज उठाने का वादा: विधायक आदित्य देवीलाल
डबवाली, 27 नवंबर:डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी हमेशा गरीब, किसान और कमेरा वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को उन्होंने विधानसभा में पूरी ईमानदारी से उठाया है।
धान खरीद और खाद की किल्लत पर सरकार को घेरा
आदित्य देवीलाल ने कहा कि धान खरीद के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। एजेंसियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है, जिससे किसानों का धान मंडियों में पड़ा है और निजी कंपनियां इसे कम कीमत पर खरीद रही हैं। डीएपी खाद की कमी पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जरूरतें जानते हुए भी खाद उपलब्ध करवाने में विफल रही है।
नशा मुक्त डबवाली का संकल्प
विधायक ने डबवाली को नशा मुक्त बनाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक विशेष प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया है, जो पुलिस अधीक्षक से मिलकर नशे के खिलाफ कार्ययोजना तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वालों के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर सरकार को काम करना चाहिए।
बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था पर हमला
बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षित युवाओं का शोषण कर रही है। ग्रेड C और D की नौकरियों के लिए योग्य युवाओं को मजबूर किया जा रहा है, जबकि शिक्षकों को नियमित करने के वादे पूरे नहीं हो रहे हैं।
शहर विकास योजनाओं की घोषणा
विधायक ने कहा कि डबवाली के विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बस स्टैंड रोड को चौड़ा करने और वार्ड-4 में 4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से भव्य पार्क बनाने की घोषणा की। इसके अलावा गोल चौक के नवीनीकरण समेत अन्य परियोजनाओं पर भी काम जल्द शुरू होगा।
किसानों के अधिकारों की रक्षा प्राथमिकता
विधायक ने कहा कि किसानों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment