एन.एम. कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रो. गणेशी लाल ने की शिरकत

डबवाली, 26 नवंबर:गांव अलीकां स्थित एन.एम. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में 10वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने हिस्सा लिया। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने अध्यक्षता की।
प्रो. गणेशी लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि युवा नशे जैसी बुराइयों से भी बच सकते हैं। उन्होंने खिलाड़‍ियों को खेल भावना से खेलते हुए जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी
कार्यक्रम में हर्डल रेस, थ्रो बॉल, बैलून गेम, डिस्क थ्रो, थ्री-लेग रेस, रस्साकशी, बैडमिंटन, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता से अपनी भूमिका निभाई।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुनीष सिंगला (प्रधान, हारे का सहारा ट्रस्ट), लक्ष्मण दास (खंड शिक्षा अधिकारी), सतीश जग्गा (लॉयंस क्लब संयोजक), डॉ. रमेश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्रिंसिपल जिन्नी अरोड़ा और निदेशक विजयंत शर्मा ने मुख्य अतिथियों का पुष्पवर्षा और तिलक से स्वागत किया। इस अवसर पर बीएड कॉलेज की प्रतिभागी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुलीन अतिथियों और विद्यालय स्टाफ के साथ छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई