मोजगढ ठेके पर लूट के मामले में आरोपियों को पिस्तोल मुहैया करवाने वाला काबू

डबवाली 18 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर डबवाली पुलिस ने गांव मोजगढ में शराब के ठेके पर हुई लूट के मामले में आरोपियों को अवैध पिस्तोल मुहैया करवाने में आरोपी रेशम सिंह उर्फ रवि पुत्र जगसीर सिंह निवासी मागेआना को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को अभिजीत पुत्र अधेश कुमार गांव सेमरी थाना पाटन जिला पलामु (झारखड ) कि शिकायत पर कि वह गांव मोजगढ मे शराब के ठेके पर बतौर सेल्समैन की नौकरी करता है तथा शाम के समय ठेके पर दो नौजवान लड़के अपने मुंह पर परना बांधकर एक लड़के के पास पिस्टल था और एक के हाथ में डंडा था जो पिस्टल वाला लङका ठेके के अंदर आया और पेटी मे रखा केश करीब 20 हजार रुपये उठाकर ले जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया जा चुका है । आरोपी रेशम सिंह ने आरोपी अर्शदीप पुत्र राजपाल निवासी अबूबशहर को अवैध पिस्तौल मुहैया कराया था । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई