राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला मसीतां में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन,मेहनत से पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलों सहित सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें बच्चे: सोनू बजाज

डबवाली-राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला मसीतां में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसीतां से गणित प्राध्यापक सोनू बजाज ने शिरकत की। उनके साथ ग्राम पंचायत मसीतां के सदस्य संदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, समाजसेवी बलजीत सिंह, एसएमसी प्रधान बाबूराम व बीआरसी पवन स्वामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान वेटरनरी डॉ गुंजन मेहता भी कुछ देर के लिए कार्यक्रम में पहुंचे व छात्राओं को मेहनत तथा लग्न के साथ पढ़ने तथा खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
खेल उत्सव में बच्चों के बीच चम्मच दौड़, बाधा दौड़, थ्री लैग दौड़, बैलून ब्लास्ट, केकड़ा रेस, लॉन्ग जंप व कबड्डी के मुकाबले करवाएंगे और विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनू बजाज ने कहा कि बच्चों के चौतरफा विकास के लिए स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल आयोजन व अन्य गतिविधियां भी जरुरी हैं। खेलों से बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें नई ऊर्जा का संचार भी होता है। सोनू बजाज ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने व खेलों सहित सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य शिक्षक संजीव भारद्वाज ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने गांव वासियों से अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में दाखिले करवाने की अपील की ताकि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल में खेल उत्सव आयोजन के लिए गांव मसीतां निवासी अरविंद बिश्नोई (आरएएस) वित्त नियंत्रक, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा 11हजार रुपए की अनुदान राशि विद्यालय को दी गई है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय स्टाफ व बच्चों की ओर से अरविंद बिश्नोई का आभार जताया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की उम्मीद जताई।
खेलों के दौरान रेफरी की भूमिका पीटीआई राजेंद्र सहारण, ईशा व पूनम मेहता ने निभाई। कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं का दायित्व विशाल सेठी एवं राजेश कुमार ने संभाला। मंच संचालन अध्यापक प्रेम ठकराल ने बखूबी ढंग से किया। इस मौके पर सभी स्कूल स्टाफ सदस्य व सभी एसएमसी सदस्य भी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई