विधानसभा में आदित्य देवीलाल ने जनहित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया,अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए काटी गई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं दी जाएं: अदित्य देवीलाल
डबवाली, 19 नवंबर 2024:
डबवाली के इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पूरी परिपक्वता के साथ जनहित के मुद्दों को उठाया। उन्होंने अनुसूचित वर्ग के लिए काटी गई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में 100-100 गज के प्लॉट तो आवंटित किए गए, लेकिन आज तक न सड़कें बनीं, न नालियां, न ही बिजली और पानी की सुविधाएं मिलीं। आदित्य ने सवाल किया कि क्या 7 लाख रुपये की राशि से किसी बस्ती में सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा सकती हैं? उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना 2008 में शुरू हुई थी, लेकिन 15 साल बाद भी धरातल पर लागू नहीं हुई। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इस योजना को सभी पंचायतों में जल्द से जल्द लागू करने की कोई योजना है?
ओटू चैनल की क्षमता बढ़ाने और डबवाली में ऑटो मार्केट की मांग
सत्र के दौरान आदित्य देवीलाल ने ओटू वियर चैनल की क्षमता बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के किसानों के लिए यह पानी का मुख्य स्रोत है, लेकिन इसकी वर्तमान क्षमता (6 हजार क्यूसेक) बरसात के समय जरूरत से काफी कम साबित होती है। उन्होंने मांग की कि इसकी क्षमता बढ़ाई जाए ताकि बरसाती पानी हर गांव तक पहुंच सके। इसके अलावा, डबवाली में ऑटो मार्केट बनाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा की खाली जमीन पर इसका निर्माण किया जा सकता है, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
अनुसूचित वर्ग के लिए सुविधाओं का अभाव
विधायक ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए गांवों और शहरों में काटी गई कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाएं अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। ये कॉलोनियां अक्सर गांवों से दूर होती हैं, जिससे निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से सभी आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की।
हर वर्ग की आवाज उठाना है मेरा उद्देश्य"
विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि वे जननायक चौधरी देवीलाल के आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और कर्मचारियों की आवाज उठाने का काम करते रहेंगे। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि जनहित से जुड़े मुद्दों को वे प्राथमिकता देकर हल करवाने का प्रयास करेंगे।
योजनाओं में देरी पर सवाल
आदित्य ने सरकार से पूछा कि अब तक 1,000 पंचायतों को चयनित किया गया है, लेकिन योजना की धीमी गति के चलते इसे लागू करने में काफी समय लगेगा। क्या सरकार ने इसे जल्द पूरा करने की कोई योजना बनाई है?
डबवाली में बनेगी ऑटो मार्केट?
हुड्डा की खाली जमीन पर ऑटो मार्केट बनाने का सुझाव देते हुए विधायक ने कहा कि इससे डबवाली के व्यापार को नई दिशा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment