डबवाली, मांगेआना व पन्नीवाला मोरिकां की संगतों ने गुरुद्वारा लखनौर साहिब में जाकर दर्शन दीदार किए

हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा कमेटी सदस्य मलकीत सिंह के सानिध्य में संगतों के लिए निशुल्क आयोजित किया गया यह धार्मिक भ्रमण

डबवाली
दसवीं पातशाही गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजर कौर (माता गुजरी जी) जी के 400साला जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अंबाला के नजदीक गुरु गोबिंद सिंह जी के नानके गांव में स्थित गुरुद्वारा लखनौर साहिब में आयोजित समागम में डबवाली, मांगेआना व पन्नीवाला मोरिकां की संगतों ने हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मलकीत सिंह खालसा के नेतृत्व में जाकर गुरुधाम के दर्शन दीदार किए। लखनौर साहिब में हरियाणा कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन बाबा बलजीत सिंह दादूवाल व अन्य कमेटी सदस्यों ने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवाई।
डबवाली के सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब से एक बस व अन्य गाड़ियों में संगतों के जत्थे को 22 नवंबर को रवाना किया गया था जोकि 23 नवंबर शाम को संगतें दर्शनों उपरांत वापिस लौटी। यह धार्मिक भ्रमण हरियाणा कमेटी की ओर से कमेटी सदस्य मलकीत सिंह के सानिध्य में संगतों के लिए निशुल्क आयोजित किया गया। संगतों को गुरुद्वारा लखनौर साहिब के साथ-साथ गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब, ठंडा बुर्ज के दर्शन भी करवाए गए। इसके अलावा माता गुजर कौर व छोटे साहिबजादों के संस्कार के लिए जिन सेठ टोडर मल ने सोने की मोहरे बिछाकर मुगल सरकार से जगह खरीदी थी उन सेठ टोडर मल की पुरानी हवेली के दर्शन भी संगतों को करवाए गए। जिस जगह संस्कार हुआ था वहां गुरुद्वारा ज्योति स्वरूप सुशोभित है।
इन धार्मिक स्थानों के दर्शन कर लौटी संगतों में भरी खुशी व उत्साह देखने को मिला। इस धार्मिक भ्रमण के लिए संगतों ने जत्थेदार मलकीत सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज तक पहले कभी भी इस प्रकार एक साथ समूह में जाकर गुरुधामों के दर्शन उन्होंने नहीं किए थे। यह भ्रमण उनके लिए यादगार बन गया है। संगतों ने कहा कि जत्थेदार मलकीत सिंह एक सच्चे सुच्चे गुरुओं को मानने वाले नेकदिल इंसान हैं। उनके विचारों व नम्रता से हर कोई प्रभावित है। भविष्य में भी संगतों को जत्थेदार मलकीत सिंह के नेतृत्व में ऐसे पवित्र भ्रमण आयोजित किए जाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई