सक्ताखेड़ा में निकाली प्रभात फेरी, ग्रामीणों को नगर कीर्तन में शामिल होने का आह्वान किया
डबवाली--श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में आज मंगलवार को अल सुबह गुरू नानक कालेज किलियांवाली में स्थित गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी तीर्थ सिंह जी के नेतृत्व में डबवाली उपमंडल के गांव सक्ताखेड़ा में प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने गली मौहल्लों में जाकर गुरबाणी का गुणगान किया। साथ ही लोगों को संदेश दिया कि कल 13 नवंबर को प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में डबवाली शहर में विशाल नगर कीर्तन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुुंच कर भाग लें। बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया कि सक्ताखेड़ा के तरसेम सिंह व आरएमपी डा. हरभजन ने प्रभात फेरी की व्यवस्था देखी ओर डबवाली से आई संगत को चाय का लंगर ग्रहण करवाते हुए उनकी सेवा की।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment