कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेमिनार का आयोजन, बैंक की योजनाओं बारे दी जानकारी

डबवाली-कोटक महिंद्रा बैंक डबवाली शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। निजी गेस्ट हाउस के सभागार हाल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने भागीदारी की। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं व सेवाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में भी समझाया। बैंक की ओर से तमाम जानकारी देते हुए जगदीश शर्मा, धीरज वधवा व ललित कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हितों को देखते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं ताकि उन्हें सुविधा रहे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को उठाना चाहिए।
इससे पहले पीएनबी के रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर ने सभी का स्वागत किया। मंच संचालन वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के महासचिव शशिकांत शर्मा ने किया। उन्होंने संघ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में भी सबको बताया। शशिकांत शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के प्रधान सुरेंद्र मित्तल ने संघ सदस्यों को अहम जानकारी देने के लिए बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वीएम जोशी, सुभाष अरोड़ा, इंदिरा अरोड़ा, सुरजीत सिंह मान, बृज लाल सिंगला, चमन लाल मिढ़ा, जेएस खुरमी, जतिंद्र शर्मा, कुलदीप कुमार पटवारी, मदन लाल बांडी, मलकीत सिंह बराड़, राजेंद्र कौशल, रमेश शर्मा, नत्थू राम, प्रेम नाथ खुराना, दविंद्र, अशोक गिरधर, लीलाधर, कुलदीप बांसल, दया कृष्ण, सुरिंद्र मोंगा, सुरजीत बरजोत, सुरिंद्र जस्सल, महिंद्र सिंह, चौहान, आदि संघ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई