डबवाली में वरच्युस क्लब की दो दिवसीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू, खेल से ऊर्जा और उत्साह का संचार: डॉ. मनमीत गुलाटी

डबवाली-नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा बाल दिवस के अवसर पर वीरवार शाम को दो दिवसीय द्वितीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर मनमीत गुलाटी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे व चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।अपने संबोधन में डा. मनमीत गुलाटी ने कहा कि खेल जीवन का आधार है, खेलों में भाग लेने से शारीरिक संतुलन बना रहता है। खेल का मैदान व खेल भावना जीवन में ऊर्जा भर देते हैं। वर्तमान दौर में बच्चे मोबाइल का शिकार हो कर अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारी सतीश जग्गा ने कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इससे पहले वरच्युस क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने क्लब की तरफ से सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिव नरेश शर्मा ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। पहला मैच लड़कियों के ओपन वर्ग में टैवी और मनसीरत के बीच हुआ जिसमें मनसीरत ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में भविष्य ने नवीन नागपाल को व तीसरे मैच में मनीत ने लवनीश मित्तल को हराया। इसके बाद अलग-अलग वर्गों में अन्य मैच हुए जो शुक्रवार को भी जारी रहेंगे। प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज ओर रमेश सेठी ने बताया की यह चैंपियनशिप क्लब द्वारा दूसरी बार करवाई जा रही है। इसका फाइनल मैच शुक्रवार, 15 नवंबर को खेला जाएगा। शाम 3 बजे आयोजित होने वाले समापन समारोह में डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इस प्रतियोगिता में करीब 40 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समापन अवसर पर नीलाम घर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें क्विज मास्टर के रूप में नरेश शर्मा द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से सवाल जवाब किए जाएंगे। इस आयोजन में डबवाली टेबल टेनिस अकादमी के कोच पुनीत सिंगला विशेष सहयोग दे रहे हैं।
इस अवसर पर संजीव शाद, विजयंत शर्मा, परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, वेद कालड़ा प्रवीन, बीर चंद गुप्ता, मनोज शर्मा, सुखविन्दर चंदी, सुमित भारती, भारत वधवा, विकास कालुआना, सुमित अनेजा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई