एसबीआई एनएसएम मंडी डबवाली शाखा स्थानांतरित, हवन यज्ञ के साथ राजीव रंजन ने रिब्बन काटकर किया उद्घाटन
डबवाली।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एनएसएम मंडी डबवाली शाखा नए परिसर में श्री दुर्गा मंदिर के समीप स्थित कार्यालय में स्थानांतरित हो गई है।शाखा के नये परिसर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीओ-5 सिरसा राजीव रंजन द्वारा रिब्बन काटकर किया गया। इससे पूर्व पंडित जी के सानिध्य में आयोजित हवन यज्ञ में राजीव रंजन सहित उपस्थित पदाधिकारियों व उपस्थित ग्राहकों ने आहुतियां डाली। राजीव रंजन ने उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह में शाखा के 300 से अधिक ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक सतीश पाधरा ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि नए परिसर में ग्राहक सेवा को और भी बेहतर बनाया जाएगा और सभी को उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नये परिसर में ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस शाखा में एटीएम सहित बड़े और मंझले आकार के लॉकरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी और ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा शाखा द्वारा पहले से दी जा रही सभी सेवाएं भी जारी रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के लिए विशेष रूप से खाद्य और पेय की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी अतिथि और ग्राहक आनंदित हुए। शाखा के नए परिसर में स्थानांतरित होने से ग्राहकों को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बैंकिंग का अनुभव मिलेगा। इस मौके आढ़ती तरसेम जिंदल, सीए अरुण जिंदल, व्यवसायी नीरज जिंदल, सुरिंद्र कलसी, बाल कृष्ण नागपाल, संजय कक्कड़, लखविंद्र सिंह कृषक, एसएस जौड़ा, विजय कुमार मिढा, राजेश आहूजा, एसके आर्य, सतभूषण ग्रोवर, हीरा लाल मोंगा, नवदीप भूसरी, केवल कुमार, रोशन मोंगा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment