ब्लॉक समिति मैंबर वीरपाल कौर जेजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल, कांता चौटाला ने किया स्वागत,इनेलो पार्टी सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है और मान सम्मान देती है: कांता चौटाला
डबवाली-गांव खुइयांमलकाना में आज बुधवार को जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा। ब्लॉक समिति मैंबर वीरपाल कौर ने वरिष्ठ इनेलो नेत्री कांता चौटाला व विधायक आदित्य देवीलाल की उपस्थिति में जेजेपी छोड़कर इडियन नेशनल लोकदल पार्टी ज्वाइन कर ली। इस दौरान इनेलो के हलका प्रधान विनोद अरोड़ा व वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी भी मौजूद रहे।
इनेलो में शामिल होने पर कांता चौटाला ने ब्लॉक समिति मैंबर वीरपाल कौर को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया व उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर कांता चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है और मान सम्मान देती है। इनेलो ने हमेशा साफ सुथरी व सच की राजनीति की है, कभी किसी के साथ छलावा नहीं किया और ना ही किसी को गुमराह किया है। कार्यकर्ताओं को जितना मान सम्मान इनेलो देती है, उतना कोई दूसरा दल नहीं। अन्य सभी दल लोगों को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण लोग लगातार इनेलो के साथ जुड़ रहे हैं और इनेलो का कुनबा दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने में सहयोग करते रहें। यह जानकारी देते हुए इनेलो के प्रैस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने बताया कि इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment