चौंकी गोल बाजार पुलिस ने चोरी एक पुराने मामले की गुत्थी सुलझाई दो आरोपी काबू,आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद

डबवाली 10 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चौंकी गोल बाजार पुलिस ने चोरी के एक पुराने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है आरोपियों की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी अवल खुराना किंगरा रोड़ मुक्तसर व गुरमुख सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी फतेहपुर मनीया मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है ।
इस संबंध में एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि दिनांक 26.04.2024 को सुखदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी डबवाली की शिकायत पर सब्जी मंडी डबवाली से मोटरसाइकिल चोरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । अभियोग की जांच के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुऐ साइबर सेल की सहायता से व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दो आरोपियों को काबू करके आरोपियों के कब्जे से चारीशुद्वा मोटरसाइकिल बरामद किया । आरोपी मेहन्द्र व गुरमुख को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई