चेयरमैन देव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड की वार्षिक बैठक, बीजों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने पर जोर दिया

डबवाली-हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड, पंचकूला मुख्यालय में बीज निगम की वार्षिक बैठक चेयरमैन देव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीज निगम के डायरेक्टर मनोज बबली, दारा सिंह व हरियाणा प्रदेश के किसान बीज उत्पादकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में बीज उत्पादन, बीज की गुणवत्ता, मार्केटिंग के साथ साथ निगम के लाभ / हानि आदि विषयों पर बातचीत हुई। बैठक में बीजों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, पर जोर दिया गया। इसके साथ बीज उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बीज उत्पादकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निस्तारण करने हेतू कमेटियां गठित कर समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। बीज उत्पादन के लक्ष्य का भी आकलन करके बढाया जाएगा। बीज उत्पादकों के कुछ मुद्दे जो बीज निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं उनका समाधान करवाने के लिए हरियाणा सरकार को अवगत करवाया जाएगा। इस बाबत बीज उत्पादकों ने निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा का हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करते हुए अपनी सहमति जताई।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि इस वर्ष गेहूं के बीज का रेट देर से आने के बावजूद भी गेहूं की बिक्री का लक्ष्य प्रभावित नही हुआ जिससे प्रतीत होता है कि हरियाणा प्रदेश के किसानों का रूझान हरियाणा बीज की तरफ काफी बढ़ा है और इसकी लोकप्रियता भी बढी है। अब तक गेहूं के बीज की बिक्री 77 फीसदी हो चुकी है और बकाया बीज स्टॉक नवम्बर माह के अन्त तक समाप्त होने की सम्भावना है। इस वर्ष किसानों को उनके निकटतम स्थान पर बीज उपलब्ध करवाने के लिए अस्थायी बीज बिकी केन्द्र भी खुलवाए गए हैं। भविष्य में ये प्रयास भी जारी रहेंगें कि कृषि से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामग्री हरियाणा बीज विकास निगम के बीज बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध हो, ताकि हरियाणा के किसानों को उचित दामों पर कृषि से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों व किसानों को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी सरकार प्रयासरत है। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बीज निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में भी निगम के अधिकारी व कर्मचारी, निगम व किसानों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते रहेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई