गॉडविन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस और गुरु पर्व पर सांस्कृतिक आयोजन
गोरीवाला, 14 नवंबर: गॉडविन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस और गुरु पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें चाचा नेहरू पर अपने विचार व्यक्त किए और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत जपजी साहिब के पाठ के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने गुरु पर्व को श्रद्धा से मनाया। इस मौके पर बाबा बन्दा सिंह बहादुर गतका टीम ने गतका कला का प्रदर्शन किया, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। गतका टीम के प्रमुख गुरसाहिब सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को गुरु नानक देव जी की सीखों के महत्व और अच्छे संस्कार अपनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने बच्चों को न केवल संस्कृति से जोड़ा, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों को भी मजबूत किया।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment