यातायात बाधा पर कार्रवाई, चार वाहन जब्त
डबवाली, 25 नवंबर: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए डबवाली पुलिस ने चार वाहन चालकों को काबू कर उनके वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई थाना औढ़ां, थाना कालांवाली, थाना शहर डबवाली और चौकी गोरीवाला पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर की गई।
![]() |
file photo |
औढ़ां: ट्रक चालक गिरफ्तार
थाना औढ़ां प्रभारी ने बताया कि एनएच-9 पर ढाका अस्पताल के पास एक ट्रक सड़क के बीच खड़ा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। ट्रक चालक रविंद्र सिंह (नुना माजरा, झज्जर) को हिरासत में लेकर ट्रक को पुलिस कब्जे में लिया गया।
गोरीवाला: बैगनर चालक पर कार्रवाई
गोरीवाला चौकी प्रभारी जयबीर ने बताया कि गंगा रोड पर एक बैगनर गाड़ी (HR 26AB 0433) सड़क के बीच खड़ी थी। गाड़ी के अंदर बैठे चालक, डींपल (रानियां चुंगी, सिरसा), को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया गया।
कालांवाली: पिकअप चालक पर मामला दर्ज
थाना कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक रामफल ने बताया कि औढ़ा चौक के पास एक पिकअप (RJ49GA-4904) सड़क पर खड़ी थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। पिकअप चालक राहुल कुमार (भादरा, हनुमानगढ़) को गिरफ्तार कर वाहन कब्जे में लिया गया।
डबवाली: बोलेरो पिकअप जब्त
थाना शहर डबवाली प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शर्मा होटल के पास सड़क पर खड़ी एक बोलेरो पिकअप (चालक रमेश महरिया, जोखासर, हनुमानगढ़) से यातायात में अवरोध हो रहा था। चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया गया।
पुलिस ने सभी वाहन चालकों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment