चौंकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई आरोपी को काबू चोरीशुदा रेहड़ा बरामद
डबवाली 26 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी गोरीवाला पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपी की पहचान नवदीप पुत्र तारा सिंह निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है । आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा बैलगाड़ी का रेहड़ा बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी गोरीवाला जयबीर ने बताया कि दिनांक 24.11.2024 को सर्वजीत सिंह पुत्र बिल्लु सिह निवासी गाव गंगा तहसील डबवाली की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के समय बैल गाडी का रेहङा चौरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की सहायता से तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी नवदीप को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरीशुदा रेहड़ा बरामद किया गया है । आरोपी नवदीप अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment