मुमुक्षु खुशी जैन के सम्मान में जैन श्रद्धालुओं ने नगर यात्रा निकाली -श्रीचंद महाराज के समाधि स्थल पर पहुंच कर माथा टेका

डबवाली-स्थानीय जैन सभा में विराजमान जैन महासाध्वियों के सानिध्य में आगामी 17 नवंबर, रविवार को डबवाली में दीक्षित होने जा रहीं मुमुक्षु खुशी जैन के सम्मान में आज एक नगर यात्रा निकाली गई। इसके तहत खुशी जैन एक ओपन जीप में सवार कर जैन स्थानक से चौटाला पर स्थित श्रीचंद महाराज के समाधि स्थल पर पहुंची। इस दौरान वर्धमान जैन युवक मंडल के प्रधान दीपक जैन व उनकी धर्मपत्नी युवती मंडल की महामंत्री प्रिया जैन सारथी बने और खुशी जैन को अपनी जीप में सम्मानपूर्वक समाधि स्थल पर लेकर गए।वहां पर पहुंचकर खुशी जैन तथा सभी जैन श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।यह जानकारी देते हुए प्रधान सुभाष जैन पप्पी ने बताया कि जैन महा साध्वी श्री वीरकांता महाराज की सुशिष्या श्री अर्पिता जी महाराज व श्री आर्या जी महाराज ने वहां पर जाप करवाया व प्रवचन करते हुए श्रद्धालुओं को निहाल किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई